माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के साथ दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा प्रकल्प डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के शुभारंभ के अवसर पर हरिद्वार आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत स्वरूप मिले अपार स्नेह एवं आशीर्वाद से अभिभूत हूँ।इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री श्री Swami Yatishwaranand जी, पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता जी, रुड़की से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शोभाराम प्रजापति जी भी उपस्थित रहे।
![](https://www.drrameshpokhriyal.in/wp-content/uploads/2022/11/315399626_724085252406402_4403238568297159716_n-960x400.jpg)