देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर ऋषिकुल हरिद्वार में आयोजित समारोह में प्रतिभाग किया

आज ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, हरिद्वार में देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित उत्तराखंड राज्य स्थापना समारोह में प्रतिभाग कर उपस्थित जनसभा को संबोधित किया।

प्राकृतिक सौंदर्य से सुसज्जित ‘देवभूमि’ आदिकाल से संतों-ऋषियों की प्रिय भूमि रही है। यह राज्य दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख गंतव्य के रूप में उभरा है।

आज का यह अवसर उन क्रांतिकारियों के पुण्यस्मरण एवं नमन का भी है, जो उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लिए शहीद हो गए थे। उत्सर्ग और बलिदान की यही भावना देवभूमि को हर घर से देश की सीमा पर एक सैनिक भेजने के लिए प्रेरणा देती है।

महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा शास्त्रीय संगीत ,वाद्य संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

इस अवसर पर हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह जी (किरण सिंह), जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पांडे जी, एसएसपी श्री अजय सिंह जी, भाजपा हरिद्वार जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल जी एवं वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

आज ऋषिकुल, हरिद्वार में हरिद्वार के जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडे जी एवं एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह जी ने प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ-साथ सनातन संस्कृति और सभ्यता को संजोये देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।