उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून में विज्ञान भारती उत्तराखण्ड, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित National Confrence & Exhibition on Akash Tattva-‘Akash for Life’ प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पूर्व सरकार्यवाह एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ आदरणीय सुरेश भैय्या जी जोशी का सानिध्य प्राप्त हुआ एवं केंद्रीय मंत्री आदरणीय Dr Jitendra Singh जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी एवं महामंत्री (संगठन) श्री Ajaey Kumar जी भी साथ रहे।