नगर निगम ऋषिकेश में नगर निकाय के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शताब्दी समारोह प्रतिभाग किया

आज नगर निगम ऋषिकेश में नगर निकाय के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शताब्दी समारोह में देवभूमि की पुत्री नीरजा गोयल जी को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। नीरजा गोयल का जीवन एवं संघर्ष हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आपको उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं।

इस अवसर पर शताब्दी समारोह प्रतिभाग कर जनसभा को संबोधित किया। नगर निकाय के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सभी क्षेत्रवासियों को ढेर सारी बधाई ।

इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मनोहर कांत ध्यानी जी, विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों, पत्रकार बंधुओं, दिव्यांग नागरिकों युवाओं को सम्मानित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

देवतुल्य जनता द्वारा नि:स्वार्थ भाव से पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, एवं समाज सेवा की दिशा में किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्य बेहद सराहनीय हैं । कार्यक्रम में ऋषिकेश महानगर की महापौर श्रीमती Anita Mamgain जी, राजपुर रोड से विधायक श्री खजान दास जी, देहरादून कैंट से विधायक श्रीमती सविता कपूर जी एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर शताब्दी समारोह में पधारे पूज्य संत समाज को सम्मानित कर पूज्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।