वार्ड संख्या 11 विजय कॉलोनी में देहरादून के महापौर श्री सुनील उनियाल ‘गामा’, नगर निगम की टीम एवं क्षेत्रवासियों के संग “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान के तहत श्रमदान किया। स्वच्छ्ता हर देशवासी का कर्तव्य है, हमारे पूर्वजों ने हमें इस धरती को जिस स्वरूप में दिया हमें भी अपनी आने वाली पीढ़ियों को उसी स्वरूप में इस धरा को सौंपना है।